DIET LOGO

ET

Educational Technology Division ( ET )

शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग


पृष्ठभूमि -

वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है । चारों ओर नवीन तकनीकों, अनुसंधानों एवं आविष्कारों को अपनाया जा रहा है। निश्चय ही शिक्षण अधिगम प्रक्रिया भी आधुनिकतम प्रक्रियाओं से अछूती नहीं रही है। शिक्षक भी शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए नवीन पाठ्यक्रम एवं शिक्षा क्रम की अपेक्षाओं के अनुसार अपने कक्षा-कक्ष में नवीन शैक्षिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करे, यह समय की मांग है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग के पंचांग में नवीन कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

शैक्षिक प्रौद्योगिकी के प्रशिक्षणों में शिक्षकों की शिक्षण में दक्षता अभिवर्धन हेतु विज्ञान और गणित विषय आधारित प्रशिक्षण एवं नवीन शिक्षण तकनीकों के प्रशिक्षणों को पंचांग में सम्मिलित किया गया है। विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षण सामग्री के निर्माण एवं उपयोग के साथ विद्यालय प्रसारण जैसे राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यक्रमों हेतु पाठ आलेखन कार्य को प्रमुखता दी गई है। साथ ही प्रसार कार्यक्रमों, अनुसंधान संबंधी विभिन्न कार्यों को भी इसमें स्थान दिया गया है ।

प्रभाग के कार्य –