Educational Technology Division ( ET )
शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग
पृष्ठभूमि -
वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है । चारों ओर नवीन तकनीकों, अनुसंधानों एवं आविष्कारों को अपनाया जा रहा है। निश्चय ही शिक्षण अधिगम प्रक्रिया भी आधुनिकतम प्रक्रियाओं से अछूती नहीं रही है। शिक्षक भी शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए नवीन पाठ्यक्रम एवं शिक्षा क्रम की अपेक्षाओं के अनुसार अपने कक्षा-कक्ष में नवीन शैक्षिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करे, यह समय की मांग है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग के पंचांग में नवीन कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।
शैक्षिक प्रौद्योगिकी के प्रशिक्षणों में शिक्षकों की शिक्षण में दक्षता अभिवर्धन हेतु विज्ञान और गणित विषय आधारित प्रशिक्षण एवं नवीन शिक्षण तकनीकों के प्रशिक्षणों को पंचांग में सम्मिलित किया गया है। विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षण सामग्री के निर्माण एवं उपयोग के साथ विद्यालय प्रसारण जैसे राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यक्रमों हेतु पाठ आलेखन कार्य को प्रमुखता दी गई है। साथ ही प्रसार कार्यक्रमों, अनुसंधान संबंधी विभिन्न कार्यों को भी इसमें स्थान दिया गया है ।
प्रभाग के कार्य –
- एससीईआरटी द्वारा निर्मित ई-लर्निंग सामग्री के उपयोग का प्रशिक्षण व वितरण करना।
- कम्प्यूटर एवं मल्टीमीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त संस्था प्रधानों एवं अध्यापकों हेतु प्रशिक्षणों का आयोजन करना।
- आधुनिक शिक्षण तकनीकों द्वारा शिक्षकों में विज्ञान, गणित शिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना।
- विज्ञान और गणित को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने, अंधविश्वासों को दूर करने, शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास हेतु प्रशिक्षणों का आयोजन करना व संबंधित अल्पव्ययी शिक्षण सामग्री निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन करना।
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी द्वारा विभिन्न कैम्पेन / प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार करना।
- प्रभाग की गतिविधियों, नवाचारों व योजनाओं से शिक्षकों को प्रेरित तथा सक्रिय करने हेतु ई-सामग्री, शैक्षिक प्रौद्योगिकी द्वारा विद्यालयों तक पहुँचाना।
- सभी प्रभाग से समन्वय कर समस्त प्रकाशन एवं सूचनाओं को डाइट की वेबसाइट पर अपलोड करना एवं वेबसाइट को नियमित अपडेट करना ।
- ई-सामग्री विकास हेतु वीडियो निर्माण, विषयवस्तु विकास, स्क्रिप्ट लेखन एवं प्रस्तुतिकरण पर कार्य करना ।
- सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के सन्दर्भ में प्रभाग द्वारा आयोजित साइबर सेफ्टी प्रशिक्षण फोलोअप कार्यक्रम ।