DIET LOGO

IFIC

Interaction of Field , Innovation and Co-ordInation Division ( IFIC )

क्षेत्रीय अंतः क्रियाएँ एवं नवाचार समन्वय प्रभाग


पृष्ठभूमि -

आज के तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी के युग में ज्ञान का विस्फोट हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में समय समय पर होने वाले बदलाव तथा नवाचारों को अपनाते हुए सभी स्तर की कक्षाओं के पाठ्यक्रम कोस मृद्ध किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अस्तित्व में आने के बाद यह प्रभाग संस्थान के प्रमुख स्तंभ के रूप में कार्य कर रहा है ।

पाठ्यपुस्तकों में निहित नवीन पक्षों से शिक्षकों को अद्यतन कराने के उद्देश्य से शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षणों के माध्यम से अध्यापकों को बाल केंद्रित उपागम एवं गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया का ज्ञान कराना आवश्यक है । हिंदी, अंग्रेजी, तृतीय भाषाए व सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित प्रशिक्षणों के साथ साथ यह प्रभाग डर्फ एवं प्रभाग-स्तरीय शोध कार्य एवं प्रकाशन कार्य भी संपादित कर रहा है ।

प्रभाग के कार्य -