Interaction of Field , Innovation and Co-ordInation Division ( IFIC )
क्षेत्रीय अंतः क्रियाएँ एवं नवाचार समन्वय प्रभाग
पृष्ठभूमि -
आज के तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी के युग में ज्ञान का विस्फोट हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में समय समय पर होने वाले बदलाव तथा नवाचारों को अपनाते हुए सभी स्तर की कक्षाओं के पाठ्यक्रम कोस मृद्ध किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अस्तित्व में आने के बाद यह प्रभाग संस्थान के प्रमुख स्तंभ के रूप में कार्य कर रहा है ।
पाठ्यपुस्तकों में निहित नवीन पक्षों से शिक्षकों को अद्यतन कराने के उद्देश्य से शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षणों के माध्यम से अध्यापकों को बाल केंद्रित उपागम एवं गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया का ज्ञान कराना आवश्यक है । हिंदी, अंग्रेजी, तृतीय भाषाए व सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित प्रशिक्षणों के साथ साथ यह प्रभाग डर्फ एवं प्रभाग-स्तरीय शोध कार्य एवं प्रकाशन कार्य भी संपादित कर रहा है ।
प्रभाग के कार्य -
- जिला शिक्षा अनुसंधाता वाकपीठ (DERF), डर्फ सलाहकार मंडल एवं डर्फ कार्यकारिणी की सत्रारंभ व सत्रांत बैठकों का नियमित आयोजन करना एवं शोधार्थी सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान करना।
- जिले में कार्यरत शोध में रूचि रखने वाले शिक्षकों के लिए अनुसंधान प्रशिक्षण का आयोजन।
- प्रभाग को आवंटित अनुसंधान कार्य संपादित कराना।
- डर्फ स्तरीय शोध कार्य में 12 शोध (5 क्रियात्मक अनुसन्धान (Action Research) + 5 शोध (सर्वेप्रविधि) / सर्वेक्षण शोध + 2 केस-स्टडी) संपादित करना।
- डाइट में आयोज्य समस्त कार्यक्रमों के पूर्व परख एवं पश्च परख का समेकित विश्लेषण त्रैमासिक सूचना के साथ एससीईआरटी को प्रेषित करना।
- राष्ट्रीय / संयुक्त सर्वे हेतु जिले में सर्वे की योजना बनाना व एससीईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार शोध सर्वे कार्य करवाना।
- क्षेत्र में व्यापक शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु अनुसंधान अध्ययन करना।
- अंतर्जिला डाइट अवलोकन कार्यक्रम आयोजन करना एवं अंतर्राज्यीय डाइट अवलोकन हेतु सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर संपादित कर इनका प्रतिवेदन एससीईआरटी को प्रेषित करना।
- सभी प्रभागों में समन्वय स्थापित कर अनुसंधान के समस्त कार्यक्रमों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कराना ।
- डाइट के समस्त प्रभागों से प्रकाशन हेतु पांडुलिपि प्राप्त कर उसका मुद्रण कार्य करवाना ( डाइट पंचांग के अतिरिक्त )।
- समस्त प्रकाशन डाइट की वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु ईटी प्रभाग को उपलब्ध कराना ।
- वार्षिक पत्रिका एवं ई पत्रिका का प्रकाशन करवाना ।