DIET LOGO

P&M

पृष्ठभूमि –

डाइट के समस्त प्रभागों में योजना एवं प्रबंधन प्रभाग एक धुरी के रूप में कार्य करता है । संस्थान के सभी प्रभागों व उनकी गतिविधियों का एक व्यवस्थित लेखा जोखा इसी विभाग द्वारा संधारित किया जाता है । संस्थान का अमुक प्रभाग किस समयावधि में कौन से कार्य की क्रियान्विति करेगा, इस की जानकारी भी केवल यह प्रभाग ही रखता है। कार्यक्रम सलाहकार समिति (PAC), जिला समन्वय समिति (DCC), पुस्तकालय सलाहकार समिति (LAC), डाइट विकास एवं प्रबंधन समिति (DDMC) की बैठक का आयोजन करना, इसी प्रभाग का दायित्व है।

संस्थान के वार्षिक पंचांग का अनुमोदन कार्यक्रम सलाहकार समिति (PAC) द्वारा किया जा कर उस का प्रकाशन करवाने का दायित्त्व भी इसी प्रभाग का है।

प्राथमिक,उच्च प्राथमिक व उच्चमाध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों के लिए प्रशिक्षण, वाकपीठ में मार्गदर्शन करने का कार्य तथा टीचर्स प्रोफाइल भी इस प्रभाग द्वारा तैयार किया जाता है।

इस प्रभाग द्वारा सत्रारम्भ में समस्त अकादमिक संकाय को समानुपात में ब्लॉक आवंटन करते हुए सत्रपर्यंत संबंधित ब्लॉक की वाक्पीठ ,पीईईओ की समीक्षा बैठकों एवं कलस्टर कार्यशालाओं में प्रभावी प्रबोधन एवं संबलन किया जाता हैं l आवश्यकतानुसार सूचना संकलन व प्रसार हेतु संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता हैं। समस्त संकलित सूचनाओं का समेकन, उच्चाधिकारियों को प्रेषण एवं प्रकाशन कराने में यह प्रभाग अपनी महती भूमिका का निर्वहन करता है।

प्रभाग के कार्य